देश में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इसके साथ ही भारत कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 708 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। भारत में लगातार मृतकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हर दिन 600 से अधिक मौतें दर्ज की जा रही हैं।
आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई।
वहीं, देश में अब तक कुल 14,35,453 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,17,568 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,85,114 है। साथ ही इस वायरस से अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई है।