गिरोह का पर्दाफाश: रुपये दोगुने करने का झांसा देकर करते थे ठगी, महिला और पूर्व सैनिक सहित छह आरोपी गिरफ्तार

0

रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरोह के सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ठगी गई 13.50 लाख की रकम में से आठ लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, दोनाली लाइसेंसी बंदूक, रुपये दोगुने करने का झांसा देने वाली मशीन को बरामद किया है।

 

बृहस्पतिवार को थाना परिसर में एसपी सिटी ने घटना का खुलासा किया। बताया कि नगर निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर ग्राम टुकड़ी निवासी करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर और ग्राम बनगवां थाना खटीमा निवासी इंद्रपाल सिंह पर रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 13.50 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया था।

बताया कि 31 मई की रात को जब रुपये दोगुने होने का समय था तभी कार से आए तीन लोगों ने मारपीट कर दोनाली बंदूक के बल पर आठ लाख रुपये, करनैल सिंह व इंद्रपाल सिंह का कथित रूप से अपहरण कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

 

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सरोजा रोड से घटना में शामिल इंद्रपाल सिंह, करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर, नौगवांठग्गू थाना खटीमा निवासी सोहन सिंह, विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी बलविंदर सिंह व ग्राम रघुलिया थाना खटीमा निवासी गुरमेज सिंह को मय कार के दबोच लिया।

बंदूक का लाइसेंस निरस्त

आरोपियों के कब्जे से ठगी गई रकम में से आठ लाख, भूरे व सफेद रंग के नोट के बराबर कागज के टुकड़े, नोट दोगुने करने का झांसा देने वाली मशीन और दोनाली लाइसेंसी बंदूक बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। नोट दोगुना करने वाले गिरोह में शामिल रघुलिया थाना खटीमा निवासी गुरमेज सिंह पूर्व सैनिक है। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी गुरमेज की है। एसपी सिटी ने कहा कि बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही घटना में शामिल अपराधियों की आर्थिक स्थिति की जांच की जाएगी। अवैध तरीके से कमाए रुपये और उससे जोड़ी गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

सरगना पर खटीमा कोतवाली में हत्या के प्रयास का है केस दर्ज

नोट दोगुना करने वाले गिरोह के सरगना इंद्रपाल सिंह पर खटीमा कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। घटना में शामिल करनैल सिंह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि करनैल सिंह पर विभिन्न मामलों के दस मुकदमे दर्ज हैं। शेष अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed