Champawat By Election Result Live: मतगणना शुरू, सीएम धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

0
champawat-by-election-2022_1653202656

चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे के साथ ही आज का सूर्योदय चंपावत जिला के राजनीतिक इतिहास की नई इबारत लिखेगा। मतगणना शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं। चंपावत उपचुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हैं।

2017 में कैलाश गहतोड़ी की रही चंपावत सीट पर सबसे बड़ी जीत

वर्ष 2012 के उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 53766 वोट लाकर सितारगंज सीट 39966 वोटों से जीती थी। वहीं चंपावत सीट पर सबसे बड़ी जीत 2017 में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी की 17360 वोटों से रही। इस बार भी चंपावत उपचुनाव केंद्र बना हुआ है।

07:28 AM, 03-JUN-2022

भाजपा का दावा सीएम के उपचुनाव में पार्टी नया रिकॉर्ड बनाएगी

चंपावत में बेहद कमजोर संगठन के अलावा अंतर्कलह और कई अन्य कारणों ने कांग्रेस की जीत के रास्ते रोक दिए। नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव को अधूरे मन से लड़ा। इसके विपरीत भाजपा के ताकतवर प्रत्याशी होने के बावजूद संगठन के शीर्ष से लेकर सरकार के कई मंत्री और विधायकों ने गांव-गांव ताकत झोंकी। इसी मेहनत की बदौलत पार्टी दावा कर रही है कि उत्तराखंड में सीएम के उपचुनाव में भाजपा नया रिकॉर्ड बनाएगी।

Champawat By Election Result Live: मतगणना शुरू, सीएम धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शुक्रवार को होगा। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गोरलचौड़ मैदान के पास वन पंचायत भवन में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी प्रत्याशी हैं।

 

बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की मौजूदगी में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना का दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कर्मचारी लगाए गए हैं। एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं।

 

13 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। प्रशिक्षण में सीडीओ राजेद्र सिंह रावत, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, डॉ.एमपी जोशी, जीवन कलौनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed