Kedarnath: दिल का दौरा पड़ने से दो तीर्थयात्रियों की मौत, 91 को दी गई ऑक्सीजन की सुविधा
केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सीएमओ डा. बीके शुक्ला ने बताया कि गुजरात के धाई भाई बिकू पटेल (32) और बिहार के पटना निवासी भानू शंकर प्रसाद (71) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा में अभी तक कुल 44 यात्रियों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को पैदल मार्ग पर 91 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है।
आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्री की मौत
चारधाम की यात्रा पर आए आंध्र प्रदेश के एक तीर्थयात्री की हृदयगति रुकने से राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के अलामुरु निवासी डी कृष्णा रेड्डी (62) अपने परिजनों के साथ यात्रा पर निकले थे। चमोली के समीप तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उनका मेडिसिन वार्ड में उपचार किया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह सात बजे हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।