केरल के युवक पर मुंबई की युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, लिव इन रिलेशनशिप में रह थे दोनों

0
rape-in-government-hospital_1653044080

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में मुंबई निवासी युवती से दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में केरल के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक और युवती दोस्ती के बाद बीते अप्रैल महीने से एक होम स्टे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली निवासी एक युवती ने दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में केरल निवासी अतुल फ्रांसिस जकारिया के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह फरवरी महीने में योग सीखने के लिए तपोवन आई थी। यहां उसकी मुलाकात अतुल से हुई और दोनों की दोस्ती हो गई। अप्रैल महीने से दोनों तपोवन स्थित एक होम स्टे मे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन कुछ दिन बाद अतुल का व्यवहार अचानक बदल गया। वह बात बात पर उसके साथ लड़ाई करने लगा।

शनिवार को अतुल के उत्पीड़न से तंग आकर उसने घर वापस लौटने फैसला किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने यह बात अतुल को बताई तो वह उस पर बुरी तरह से भड़क गया। अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अतुल ने युवती के साथ इनकार करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। वहीं किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच उप-निरीक्षक रीना नेगी को सौंपी गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद ली गई। आखिरकार पुलिस ने महज 24 घंटे बाद सोमवार सुबह नीम बीच जाने वाली रोड के पास से आरोपी अतुल फ्रांसिस जकारिया तपोवन थाना मुनिकीरेती, जिला टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed