मृतक के स्वजन ने एंबुलेंस चालक को पीटा, घायल चालक को अस्पताल में किया भर्ती, मुकदमा दर्ज

0

एंबुलेंस चालक को अस्पताल पहुंचने में थोड़ी देर क्या हुई, मृतक के स्वजन ने चालक को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर हालत में एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजपुर थाना पुलिस ने चालक को पीटने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

बिहारीगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह मैक्स अस्पताल की आउटसोर्स एंबुलेंस में चालक के रूप में दो साल से सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार दोपहर उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाना है। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर लगा दी और दो घंटे तक इंतजार करते रहे। कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति को फोन कर पूछा कि और कितना समय लगेगा तो व्यक्ति ने बताया कि आधा घंटा और लगेगा। इसके बाद एंबुलेंस चालक खाना खाने के लिए चला गया। इसी दौरान व्यक्ति का फोन आ गया, जिसके बाद चालक खाना छोड़कर एंबुलेंस के पास पहुंच गया।

इस दौरान राजीव नामक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए चालक की पिटाई शुरू कर दी। राजीव के अलावा अन्य व्यक्तियों ने भी उसे पीटा। मैक्स अस्पताल के कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। चालक ने बताया कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। राजपुर के थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंगलौर: उत्तर प्रदेश के थाना देवबंद अंतर्गत रेलवे रोड निवासी अमित कुमार ने मंगलौर कोतवाली में पुलिस को तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल की दोपहर को उसका भाई पंकज बाइक पर देवबंद से रुड़की की ओर जा रहा था। जब वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहबोली के पास पहुंचा तभी पीछे से तेजी के साथ आती एक कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका ऋषिकेश के एम्स में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार के नंबर को चिह्नित करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed