तीन जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले, छह प्रशासनिक अधिकारियों के भी हुए तबादले
सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में बड़े फेरबदल के बाद अब सरकार ने जिलाधिकारियों को बदलने का क्रम भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार को तीन जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदल दिए गए। इसके साथ ही छह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए।
मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग के पद पर नवीन तैनाती
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी को चम्पावत का डीएम बनाया गया है। नगर निगम देहरादून के आयुक्त एवं परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का जिम्मा देख रहे अभिषेक रुहेला को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल को नगर निगम देहरादून के आयुक्त पद पर भेजा गया है।
रंजना से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का दायित्व वापस
इसके अलावा शासन में अपर सचिव रंजना से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का दायित्व वापस लेेते हुए उन्हें परियोजना निदेशक उत्तराखंड क्षेत्र विकास एजेंसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। चम्पावत के डीएम विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम के पद पर भेजा गया है।
नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गब्र्याल को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारियों में हेमंत कुमार वर्मा का स्थानांतरण चमोली से चम्पावत और शिवचरण द्विवेदी का तबादला चम्पावत से चमोली किया गया है।
ममगाईं को सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार
सचिवालय प्रशासन ने सिंचाई विभाग के अनुभाग-एक का अतिरिक्त जिम्मा कार्मिक अनुभाग-एक के अनुभाग अधिकारी विजय कुमार ममगाईं को सौंपा है। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।