धामी की शाह से मुलाकात की खास बातें: मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार, केंद्रीय नेतृत्व ने अभी नहीं खोले पत्ते
उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी थे। शाह से भेंट करने से पहले धामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी मिले। इस दौरान उत्तराखंड के विषय में हुई बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा हुई। हालांकि सबकी निगाहें सीएम के चेहरे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व पर लगी हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सरकार के गठन, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर पत्ते नहीं खोले। इस कारण मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दिल्ली पहुंचे कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। धामी पहले नड्डा, फिर बीएल संतोष और उसके अनिल बलूनी को उनके आवास पर मिले। बलूनी के साथ संसद पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। दिग्गज नेताओं के बीच क्या मंत्रणा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, कौशिक भी केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के साथ बीएल संतोष से मिले।