Russia Ukraine war live: यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 आम नागरिकों की मौत, चार दशकों बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुलाया विशेष सत्र
खास बातें
यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए सबसे कठिन होने वाले हैं। वहीं जी 7 नेताओं ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ लड़ाई में सभी देश यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे। इधर, रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत हुई है। इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं।
लाइव अपडेट
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुलाया विशेष सत्र
14 बच्चों समेत 352 की मौत
कीव और खारकीव में फिर से धमाके
रूस की तरफ से कीव पर कब्जे के प्रयास और भी तेज हो गए हैं। सोमवार सुबह-सुबह कीव और खारकीव में दो धमाके हुए हैं।
पांचवी फ्लाइट पहुंची दिल्ली
यूक्रेन में फंसे 249 अन्य भारतीय छात्रों को लेकर पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई है। यह फ्लाइट करीब 6ः30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। अब तक करीब 1100 से ज्यादा भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है।
आम लोगों ने रोके रूसी टैंक
कोर्युकोव्का में दाखिल हो चुकी रूसी सेना को रोकने के लिए आम लोग सामने आए हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग रूसी टैंकों के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में रूसी सैनिक आम लोगों से चारों ओर से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं।