उत्तराखंड: श्रीनगर और उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, टिहरी जिला रहा केंद्र

0
earthquake_1611234842

उत्तरकाशी और श्रीनगर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके के महसूस किए गए। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट में शनिवार सुबह 5:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तरकाशी में 39 किलोमीटर पूर्व में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गई। भूकंप सवेरे 5 बजकर 03 मिनट पर आया। तहसील बड़कोट से और जनपद के समस्त तहसील क्षेत्रों से मिली जानकारी अनुसार भूकंप के झटकों से किसी प्रकार की कोई जनहानि/ भवन हानि नहीं हुई है।

जनपद में कुशलता है और बताया गया कि उक्त भूकंप का केंद्र टिहरी जनपद में था। वहीं श्रीनगर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। यहां भी किसी तरह के जानमाल या भवन की हानि की कोई सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed