उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 25 मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट, अबतक बढ़कर 118 हुई संख्‍या

0
19_01_2022-omicron_22395770

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 25 और मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कालेज के लैब में इन सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई है। इससे पहले भी राज्य में 93 मरीज ओमिक्रोन ग्रसित मिले थे। ऐसे में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट से ग्रसित सभी मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें अधिकांश में कोविड के हल्के लक्षण थे और ये सभी होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट हल्के लक्षण के साथ मरीज को बीमार कर रहा है, लेकिन इस नए वैरिएंट से पीडि़त व्यक्तियों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम है। इससे बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता अति आवश्यक है। सभी लोग अनिवार्य रूप से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं। मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं तो परिवार के अन्य सदस्यों से स्वयं को अलग कर ले और तुरंत आइसोलेट हो जाए। कोरोना जांच प्राथमिकता के आधार पर कराए और बिना चिकित्सीय परामर्श दवा ना ले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed