उत्तराखंड में कोरोना: तेजी से बढ़ा ग्राफ राजभवन के कई कर्मचारी संक्रमित, 24 घंटे में मिले 2916 नए मरीज

0
00221
उत्तराखंड कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। बीते 24 घंटे में 2915 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन सचिवालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राजभवन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज करने के लिए 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 22906 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 2915 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1361 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, ऊधमसिंह नगर में 217, चंपावत में 119, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 85, टिहरी में 63, पिथौरागढ़ में 70, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी जिले में एक संक्रमित मिला है।

एम्स ऋषिकेश, सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी व बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती एक-एक मरीज ने दमतोड़ा है। अब तक 7433 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1385 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 334700 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। वर्तमान में 8018 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 93.70 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.29 प्रतिशत पहुंच गई है।
उत्तराखंड राजभवन में बड़े पैमाने पर कोरोना कर्मचारी संक्रमित मिलने पर हड़कंप की स्थिति है। इसके बाद राजभवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान राजभवन के सभी कार्यालयों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इस संबंध में राजभवन सचिवालय की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में फिलहाल संख्या तो नहीं बताई गई है, लेकिन यह लिखा गया है कि राजभवन में वृहद पैमाने पर कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

12 दिनों में 25 गुणा बढ़े कोरोना संक्रमित
राज्य में बीते 12 दिनों में 25 गुणा कोरोना संक्रमित मामले बढ़े हैं। दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ने से संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है। साढ़े सात महीने के बाद एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिला संक्रमण दर में सबसे आगे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। 1 से 12 जनवरी तक प्रदेश में संक्रमितों का ग्राफ 25 गुणा बढ़ा है। साढ़े सात महीने पर 29 मई को प्रदेश में 2991 संक्रमित मामले सामने आए थे। उस समय कोरोना की दूसरी तरह चरम पर पहुंच गई थी।

इसके बाद एक दिन में सर्वाधिक 2915 संक्रमित मिले हैं। एक जनवरी को 118 संक्रमित मिले थे। संक्रमितों की संख्या में लगभग 25 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। देहरादून जिले में संक्रमण दर सबसे अधिक 18 प्रतिशत है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक स्थिति है। लगातार संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

विस चुनाव ड्यूटी में भुज से आए बीएसएफ के 30 जवान संक्रमित

कोटद्वार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए पहुंची बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी में तैनात 82 में से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जवानों को कोरोना किट देकर क्वारंटीन कर दिया है। बड़ी तादात में जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। सीओ कोटद्वार जीएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी को कोटद्वार विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुलाया गया है।

यह कंपनी कोटद्वार से पहले राजस्थान के भुज बॉर्डर पर तैनात थी। मंगलवार सुबह कंपनी के अधिकारियों सहित 82 जवान कोटद्वार पहुंचे। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी में की गई। एहतियाती तौर पर जवानों की कोरोना सैंपलिंग कराई गई। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 82 में से 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित जवानों को जीआईसी कण्वघाटी में अलग से क्वारंटीन कर दिया है। अन्य जवानों को इसी विद्यालय के दूसरे कक्ष में ठहराया गया है।

आपदा अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन में साक्षी महाराज समेत 50 पर मुकदमा
कोतवाली पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में भाजपा सांसद साक्षी महाराज उनके जनसंपर्क अधिकारी अमितेष सिंह उर्फ नंदू, श्री भगवान भवन के प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा और 47 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ऋषिकेश विधानसभा की रिर्टनिंग अफसर और एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कार्यक्रम के दौरान की फोटो और विडियो से पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान कर रही है। बुधवार को श्री भगवान भवन में उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के 66वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का उल्लंघन हुआ था।

विधायक चैंपियन और उनके पुत्र भी कोरोना की चपेट में
बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, रुड़की में 152 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उनके बेटे, सिविल अस्पताल रुड़की के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष दत्त भी शामिल हैं। 23 मरीज आईआईटी रुड़की से भी हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के एक प्रवक्ता भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोर्ट के भी दो कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि जिस कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, उनके परिजनों के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है।

मास्क और डबल डोज केे बाद ही एम्स मिलेगा प्रवेश
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने मरीजों और तीमारदारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अब कोरोनाराधी वैक्सीन की डबल डोज और मास्क लगाने वाले मरीजों और तीमारदारों को ही एम्स में प्रवेश मिलेगा। कोविड नियमों के उल्लंघन करने वाले मरीजों और तीमारदारों को प्रवेश द्वार से लौटा दिया जाएगा। एम्स के कोविड कमांडर ब्रिगेडियर प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।

सुबह 11 बजे के बाद किसी भी मरीज का ओपीडी में पंजीकरण नहीं होगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के किसी भी मरीज और तीमारदार को एम्स में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन की डबल डोज सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि कोविड नियमों की निगरानी की जिम्मेदारी कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन विभाग को सौंपी गई है।

एम्स प्रशासन ने इनकों दी रियायत 
एम्स में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों, 18 साल से कम उम्र के बच्चों, किशोर व युवाओं और उनके तीमारदारों के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन की डबल डोज अनिवार्यता में रियायत दी गई है। हालांकि इन पर मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाने का नियम लागू होगा।एम्स के गेट नंबर-तीन पर रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है। जिसमें एक काउंटर कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही सामान्य मरीजों के लिए पंजीकरण के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। मरीजों और उनके तीमारदारों गेट नंबर-तीन से अस्पताल में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सीएफएम विभाग के चिकित्सकों की टीम संदिग्ध व सामान्य मरीजों की पहचान करेगी। जांच के बाद ही मरीजों को संबंधित काउंटर पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed