बैनर हटवाने निकले डीएम और एसएसपी, सार्वजनिक संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटाने के कार्य का भी लिया जायजा

0
09_01_2022-banner_22367760_215452712

आचार संहिता लागू होते ही राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सरकारी संपत्तियों पर लगाई गई प्रचार सामग्री को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। इसके अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नगर निगम, पुलिस व अन्य अधिकारियों को प्रचार सामग्री हटाने के तत्काल आदेश जारी कर दिए थे। रविवार को उन्होंने इस बात का भी जायजा लिया कि आदेश का कितना अनुपालन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी (डीएम) डा. आर राजेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जन्मेजय खंडूड़ी ने रविवार को सचिवालय तिराहे, क्रासरोड माल, सर्वे चौक, नेहरू कालोनी, धर्मपुर सब्जी मंडी, हर्रावाला आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई जगह प्रचार सामग्री हटाई जा रही है, मगर कई जगह सामग्री जस की तस मिली। ऐसे स्थानों पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सामने प्रचार सामग्री हटाई।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश के मुताबिक सोमवार शाम तक प्रचार सामग्री हटा दी जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि यदि सरकारी संपत्तियों पर प्रचार सामग्री लगाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए।

शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रचार सामग्री की भरमार

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के निरीक्षण के बाद शहर के प्रमुख क्षेत्रों में प्रचार सामग्री हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि, शहर के बाहरी क्षेत्रों में सरकारी संपत्तियों पर प्रचार सामग्री की भरमार है। यह बात और है कि अभी सामग्री हटाने के लिए एक दिन का समय बाकी है। अब देखना होगा कि बाहरी क्षेत्रों में लगी प्रचार सामग्री हटाने को लेकर कार्मिक कितनी मुस्तैदी दिखाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed