कोरोना संक्रमण दर और संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा; गुरुवार को आए 630 नए मामले

0
05_01_2022-coronacaseinuttarakhand_22355358

उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर, संक्रमितों की संख्या के साथ ही अब मौत का आंकड़ा भी फिर बढऩे लगा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 630 नए मामले मिले है। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह पिछले सात माह में सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बीते साल चार जून को राज्य में 892 मामले आए थे। इधर, मौत का आंकड़ा भी अब चिंता बढ़ा रहा है। राज्य में कई दिन बाद कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मौत एम्स ऋषिकेश, एक दून मेडिकल कालेज अस्पताल और एक हरिद्वार जनपद में हुई है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर भी 3.74 प्रतिशत रही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में 16 हजार 844 सैंपल की जांच रिपोर्ट  मिली है। जिनमें 16 हजार 214 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 268 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी गढ़वाल में 72, ऊधमसिंहनगर में 35, अल्मोड़ा में 18 और उत्तरकाशी में भी 11 मामले आए हैं। वहीं, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल में चार-चार और एक मामला बागेश्वर में भी आया है। रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बता दें, प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 47 हजार 98 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 31 हजार 756 (95.58 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 7423 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed