उत्तराखंड में बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत, बढ़ेगी ठिठुरन; जानें- आज और कल कैसा रह सकता है मौसम

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादलों का डेरा रहा। जबकि, चारधाम (Chardham) समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल (New Year) के आगमन से पहले प्रदेश के 2200 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल हिमपात के आसार हैं। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिससे प्रदेशभर में सर्द हवा चलेगी व ठिठुरन बढ़ सकती है। वहीं, मसूरी-नैनीताल (Mussoorie and Nainital) समेत अन्य हिल स्टेशन (Hill Station) में छुट्टियां मनाने आए पर्यटक (Tourist) नए साल का जश्न हिमपात के साथ मनाने का इंतजार कर रहे हैं।
मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों का डेरा रहा। हालांकि, मैदानों में दोपहर बाद हल्की धूप खिली, लेकिन शाम को दोबारा बादल घिर आए। वहीं, केदारनाथ में लगातार बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। पुनर्निर्माण कार्य में जुटे केदारनाथ विकास प्राधिकरण के मजदूर वापस लौट गए हैं। मंगलवार को केदारनाथ में लगातार बर्फबारी से दो फीट तक बर्फ जम गई है।
तुंगनाथ, दुगलबिट्टा, चोपता, देवरियाल, मदमहेश्वर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी हल्की बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गौरसों, औली में भी अच्छा हिमपात हुआ है। औली में बर्फबारी के लिए पर्यटकों का तांता लगा है। नैनीताल में दिनभर बादल छाए रहने से ठंड बढ़ी है और रात में हिमपात के आसार बन गए हैं। इधर मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में भी आज हिमपात की संभावना बताई जा रही है। कुमाऊं में सीमांत पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय इलाकों में फिर हिमपात हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। बुधवार और गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। जबकि, कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मुक्तेश्वर में सात डिग्री सेल्सियस गिरा पारा
मौसम के बदले मिजाज और पहाड़ों में हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मैदानों में तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों में अधिकतम तापमान ने गोता लगाया है। ज्यादातर इलाकों में एक से दो डिग्री सेल्सियस पारा लुढ़का है। जबकि, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में चोटियों पर हुए हिमपात के बाद पारे में सात डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 20.2, 6.1
नैनीताल, 07.5, 0.6
हरिद्वार, 19.3, 5.7
औली, 07.6, 0.7
पंतनगर, 18.3, 7.5
मुक्तेश्वर, 05.3, 1.6
टिहरी, 10.8, 2.8
मसूरी, 08.5, 1.8