ऋषिकेश में पूर्व सैनिक ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर खुद की भी ली जान
थाना रखवाल गांव, रानीपोखरी में एक पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया घटना को अंजाम देने वाला पूर्व सैनिक अवसाद में था।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे रखवाल गांव के ग्राम चौकीदार कुंदन सिंह ने थाने में फोन कर बताया कि रखवाल गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और खुद को गोली मार दी है। सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना के वक्त छोटी पुत्रवधू कमरे में काम कर रही थी वहीं बृजेश की मां घर के दूसरे कमरे में मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने गेट खोला। मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मृतक सेना से आनरेरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त था। घटना के कारणों में गृह क्लेश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूछताछ में पता चला है कि कई दिनों से बृजेश गुमसुम रहता था। वह सुबह-सुबह घूमने भी जाया करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से घूमने भी नहीं जा रहा था साथ ही उसने परिचितों से बातचीत भी कम कर दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।