उत्तराखंड में अक्टूबर की आपदा के लिए विशेष राहत पैकेज, पूरी तरह क्षतिग्रस्त भवन के लिए मिलेंगे डेढ़ लाख
पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में गत 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आई आपदा के लिए अनुमन्य राहत राशि को बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष राहत पैकेज देने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में निर्धारित सहायता राशि के अलावा शेष धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। यह बढ़ोतरी 1200 रुपये से लेकर 55 हजार रुपये तक है।
प्रदेश में 17, 18 और 19 अक्टूबर को आई आपदा के दौरान कई स्थानों पर जान-माल का काफी नुकसान हुआ था। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के कई गांव इस आपदा की जद में आए थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को विशेष राहत पैकेज देने का निर्णय लिया। अब इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू समान के लिए 5000 रुपये प्रति परिवार राहत राशि दी जाएगी। इसमें 3800 रुपये एसडीआरएफ और शेष मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।