चारधाम यात्रा 2021: केदारनाथ धाम के लिए आज से शुरू होगी हेली सेवा, यहां करें आवेदन और इतना रहेगा किराया
केदारनाथ धाम के लिए आज शुक्रवार से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हेली सेवा संचालित करने के लिए डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से एक अक्तूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए तीनों हेलीपैड पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए से भी हेली सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गई है। हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर की जा रही है।
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बताया कि हेली सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों को भी पंजीकरण कर ई-पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी यात्री के न पहुंचने पर अन्य पंजीकृत यात्रियों को पास जारी किए जाएं।
ये है किराया (आना-जाना)
हेलीपैड किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7750
फाटा से केदारनाथ 4720
सिरसी से केदारनाथ 4680
यात्री किसी के झांसे में न आए, ई-पास जरूर बनाएं: डीएम
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सड़क मार्ग से बिना ई-पास के कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकता है। देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल से ई-पास जारी किए जा रहे हैं। इसलिए यात्री किसी भी दलाल या भ्रमित करने वाले लोगों के झांसे में न आए।
डीएम ने बताया कि आगामी 15 अक्तूबर तक देवस्थानम बोर्ड का ई-पास पोर्टल पर बुकिंग फुल है। इसलिए इस दौरान जो भी केदारनाथ आने की सोच रहे हैं, फिलहाल रुक जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर कुछ लोग यात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं और बिना ई-पास के भी यात्रा करने की बात कह रहे हैं।
कहा कि केदारनाथ में एक दिन में 800 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था है। अगर, यह संख्या कम रहती है, तो तब ई-पास से यहां पहुंचे अन्य यात्रियों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में यह संभावना भी ना के बराबर हो सकती है।
क्योंकि पिछले चार-पांच दिनों से ई-पास वाले 95 फीसदी से अधिक यात्री पहुंचने लगे हैं। उन्होंने देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से ई-पास लेकर सही जानकारी के साथ यात्रा करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक लगभग बिना ई-पास के पहुंचे 2500 तीर्थयात्रियों को वापस भेजा जा चुका है।