अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति घोषित

0

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति घोषित कर दी है। इसके साथ ही समिति के विभिन्न विभागों के प्रमुख व सह प्रमुखों की घोषणा भी कर दी गई है। चुनाव प्रबंधन समिति व विभागों में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही सांसदों, धामी कैबिनेट के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। बताया गया कि चुनाव संचालन समिति की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश मदन कौशिक के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने मंगलवार शाम चुनाव प्रबंधन समिति और विभागों के प्रमुखों व सह प्रमुखों की सूची जारी की। चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अध्यक्ष, सांसद अजय टम्टा को संयोजक और राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट व विधायक महेंद्र भट्ट को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।

प्रबंधन समिति के अंतर्गत घोषणा पत्र विभाग के प्रमुख का दायित्व पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया गया है। राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल व सुबोध उनियाल, विधायक चंदन रामदास, हरभजन सिंह चीमा व ऋतु खंडूड़ी और डा ओपी कुलश्रेष्ठ को सह प्रमुख बनाया गया है।

विशेष संपर्क विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, डा हरक सिंह रावत व यशपाल आर्य, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व महापौर मनोज गर्ग को सह प्रमुख नियुक्त किया गया है।

चार्जशीट विभाग के लिए पूर्व दायित्वधारी विश्वास डाबर प्रमुख व अधिवक्ता पूरन बिष्ट सह प्रमुख बनाए गए हैं। न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित विभाग में अधिवक्ता राजीव शर्मा बंटू प्रमुख और अधिवक्ता पुरुषोत्तम दत्त कांडपाल, जयवर्द्धन कांडपाल, प्रभात बिष्ट व नेहा नेगी सह प्रमुख बनाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव कार्यालय, काल सेंटर, कार्यालय प्रबंधन, स्वागत कक्ष, सुरक्षा, मीडिया, मीडिया संपर्क, साहित्य प्रकाशन, प्रचार सामग्री, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण, वाहन, प्रवास, विज्ञापन अभियान, वीडियो वैन, संसाधन, हिसाब-किताब, आंकड़े, प्रलेखीकरण, पुस्तिकाएं, साहित्य सामग्री, सोशल मीडिया व हाइटेक अभियान, रचनात्मक, सांस्कृतिक, पड़ोसी राज्यों के कार्यकर्त्‍ताओं से समन्वय, अतिथि प्रोटोकाल व व्यवस्था, महिला कार्य, बूथ स्तर के कार्य, चर्चा के लिए बिंदु विभागों के प्रमुख, सह प्रमुख भी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed