उत्तराखंड में तेजी से घट रहे सक्रिय मामले, चंपावत में अब कोई मरीज नहीं
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है। सक्रिय मामलों में भी तेजी से गिरावट आ रही है। राज्य के छह जिलों में दस से कम सक्रिय मामले हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 214 सक्रिय मामले हैं। इनमें 111 यानी 52 फीसद मामले देहरादून जनपद में हैं। चंपावत में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है। इधर, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले मिले। वहीं 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 15 हजार 47 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 15 हजार 32 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चमोली में सबसे अधिक पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून में चार, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी मे कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 519 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 29 हजार 813 (96.01 फीसदी) मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 7393 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
41 हजार 586 व्यक्तियों को लगा टीका
राज्य में मंगलवार को 832 केंद्रों पर 41 हजार 586 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। देहरादून में सबसे अधिक 7460 व्यक्तियों को टीका लगा। राज्य में अब तक 73 लाख 42 हजार 595 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 30 लाख 76 हजार 692 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 43 लाख 83 हजार 896 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 11 लाख 41 हजार 906 को दोनों खुराक लग चुकी है।