देहरादून में डाट काली सुरंग के पास भूस्खलन होने से सहारनपुर के बाइक सवार दो युवक दबे
देहरादून में तेज बारिश के कारण डाट काली सुरंग के पास भूस्खलन होने के कारण सुंदरपुर सहारनपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और अशित चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी निवासी सुंदरपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए निजी वाहन की मदद से दून अस्पताल भेजा गया। लैंडस्लाइड के कारण नई टनल से यातायात बाधित होने पर यातायात को पुरानी टनल से सुचारू रूप से चलाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना बिहारीगढ़ को भी दी गई है।
टिहरी में डंपर खाई में गिरा चालक की मौत
टिहरी के थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत घनसाली-घुत्तु मोटर मार्ग पर सांकरी गांव के समीप डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौके हो गई। गुरुवार रात को डंपर चालक राम सिंह निवासी नेपाल हाल निवासी घुत्तु सांकरी गिट्टी से भरे ट्रक को लेकर ढुंगमंदार की ओर जा रहा था। इस दौरान सांकरी गांव के समीप डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने घटना की जानकारी थाना घनसाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष मोहन शाह ने बताया कि ट्रक में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।