दो माह में टूट गई सड़क, जांच की मांग को प्रदर्शन
जाटी, गदरपुर : ग्राम चकरपुर में दो माह में ही सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर जांच की मांग की।
कहा कि गांव में दो माह पूर्व पुलिया निर्माण के दौरान दोनों ओर सड़क बनाई गई थीं। एक तरफ की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क निर्माण के समय ठेकेदार से घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की शिकायत की मगर किसी की नहीं सुनी। समाजसेवी प्रेमपाल ने कहा कि मामले की जांच न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजू सैनी, कोमल सैनी, कुलदीप शर्मा, शिवाकुमार, मोहनलाल, कुंवर सैनी, बृजलाल सैनी, राकेश सैनी, रामकिशोर, प्रताप सैनी, चंदन सैनी, नौबत राम, मुंशी राम आदि शामिल थे।
———– बदहाल सड़क पर गरजे लोग
शांतिपुरी: नगला, गोलगेट ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गांव जवाहर नगर के ग्रामीण टूटी सड़कों से बेहाल है। हल्की बारिश होने पर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। ऐसे में कीचड़ और जलभराव के चलते खासकर स्कूली बच्चों खासी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
जवाहरनगर के मुख्य द्वार पर जलभराव होने से लोग परेशान है। जवाहन नगर की ग्राम प्रधान व प्रधान संघ की अध्यक्ष दीपा कांडपाल की गुहार पर एसडीएम किच्छा नरेश दुर्गापाल ने लोक निर्माण विभाग को समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। लोनिवि के कर्मचारी हरीराम मोके पर पहुंचकर जानकारी ली। हरीराम ने बताया कि यह कार्य मैनुअल नहीं हो पाएगा। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। ग्राम प्रधान ने बताया कि स्टेट हाईवे के किनारे पहले नाला हुआ करता था। जिससे पानी की निकासी हुआ करती थी। अब अवैध कब्जे और अतिक्रमण से बंद हो गया है। ऐसे में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर जवाहर नगर के प्रवेश द्वार पर एकत्र हो जाता है। प्रदर्शन में ओम प्रकाश गुप्ता, हरि ओम, दीपू थापा, जुगल किशोर ,राकेश उपाध्याय, योगेश जोशी आदि थे।