झिझक करें दूर, टीका लगवाएं जरूर, प्रदेश में 6.76 लाख कोविड टीकों का स्टॉक
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर झिझक दूर हो रही है। लोग जमकर टीके लगवा रहे हैं, खास बात यह है कि टीकाकरण में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7658614 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लग चुकी है, जिसमें महिलाओं की संख्या 48.63 प्रतिशत है। जबकि 51.37 प्रतिशत पुरुष हैं।
केंद्र सरकार से लगातार कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से वर्तमान में राज्य के पास 6.76 लाख टीकों का स्टॉक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 20 अगस्त तक प्रदेश में 5731877 लोगों को पहली और 1826737 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से लगातार राज्य को टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिलेवार उपलब्ध डोज की स्थिति
जिला उपलब्ध डोज
अल्मोड़ा 34020
बागेश्वर 11150
चमोली 20290
चंपावत 11010
देहरादून 215280
हरिद्वार 124900
नैनीताल 42200
पौड़ी 31880
पिथौरागढ़ 28200
रुद्रप्रयाग 10700
टिहरी 28480
ऊधमसिंह नगर 102690
उत्तरकाशी 15780
……………………………………….
कुल- 676580
देहरादून में सोमवार को एक लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
देहरादून जिले में सोमवार को वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा। जिसके तहत पूरे जिले में एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर से करेंगे।
इस विद्यालय में जंबो साइट बनाई गई है। जिसमें पांच टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस वृहद अभियान के तहत 50 हजार लाभार्थियों को ऑनलाइन स्लॉट और 50 हजार को मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण की सुविधा दी गई है।
इस टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लाभार्थी टीका लगवा सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग भी टीका लगवा सकते हैं, जिन्हें पहली खुराक लगाई जा चुकी है और उन्हें दूसरी खुराक लगाई जानी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।