आफत की बारिश, बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर मलबे में बस फंसी; भारी बारिश के आसार

उत्तराखंड में बारिश के कारण उपजी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी पागलनाला में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां पर परिवहन निगम की बस मलबे में फंसी है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है, जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लोगों ने दी है। इससे पहे शुक्रवार को धारचूला में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। गोपेश्वर में पहाड़ी दरकने से सड़क बंद होने के कारण 150 यात्री फंस गए। बदरीनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर बार-बार बाधित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
बारिश से सीमांत पिथौरागढ़ जिले का बुरा हाल है। यहां मदकोट-दारमा सड़क पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हो गया। वहीं, धारचूला में नया बस्ती निवासी सुंदर सिंह सीपाल की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई, वह नया बस्ती से मल्ला नया बस्ती जा रहे थे। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होती रही। इधर, चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तमक में पहाड़ी फिर दरक गई है। हाईवे पर बड़े बोल्डर आने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। तकरीबन 150 लोग यहां फंसे हुए हैं।
इनमें अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए सीमांत गांवों की ओर जा रहे थे। पहाड़ी से रुक-रुककर बोल्डर, मलबा गिरने के कारण सीमा सड़क संगठन भी सड़क खोलने का कार्य शुरू नहीं कर पा रहा। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जनपद में गौरीकुंड हाईवे तिलबाड़ा के पास व लाटा बाबा और सीतापुर के पास मलबा आने से आधा घंटा बंद रहा। वहीं, नगरासू-डांडाखाल मोटरमार्ग के दो सप्ताह से बंद होने के कारण ग्रामीणों से परेशानी बढ़ गई है। इससे क्षेत्र में रोजमर्रा समेत जरूरी सामग्री की आपूर्ति ठप पड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन, लोनिवि से शीघ्र मोटर मार्ग खोलने की मांग की है।
वहीं, दोपहर में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य लालपुल के समीप पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को देहरादून, नैनीताल के साथ ही चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।