हरकी पैड़ी और ब्रह्मकुंड के पास हुड़दंग मचा रहे हरियाणा और यूपी के नौ लोग गिरफ्तार

0
e_1628263632

हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, हरकी पैड़ी पर अभियान चलाते हुए हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नौ लोगों का शांतिभंग में चालान कर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 41 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

नगर कोतवाल राजेश शाह के मुुताबिक धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी आदि करने से रोकने के लिए डीजीपी के आदेश पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

शुक्रवार को ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट व हरकी पैड़ी में गंगा घाटों पर हुड़दंग करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में योगेश निवासी हनुमान नगर चौक थाना मंडी सहारनपुर, अनित सैनी निवासी सरखड़ी कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, रवि श्रीवास्तव निवासी राजनगर थाना किशनपुरा पानीपत हरियाणा, मोहित मलिक निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी मुजफ्फरनगर, आशु मलिक निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जिला मुजफ्फरनगर, राजेश निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र व देवेंद्र निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा व राजीव निवासी निवासी रायपुर अटेरना हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
संपर्क मार्गों पर सख्ती बरते पुलिस: एसएसपी
एसएसपी ने बृहस्पतिवार की रात बॉर्डर की चौकियों का औचक निरीक्षण कर पुलिस को संपर्क मार्गों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बॉर्डर के साथ ही संपर्क मार्गों पर किसी भी स्थिति में दूसरे राज्यों के कांवडिए प्रदेश में दाखिल नहीं होने चाहिए।

बृहस्पतिवार की रात करीब सवा बजे अचानक एसएसपी सेंथिल अवूदाई कृष्णराज एस मंडावर चेकपोस्ट पर पहुंच गए। रात के समय अचानक एसएसपी को बॉर्डर पर देखकर पुलिस अधिकारी सकपका गए। एसएसपी ने वहां मौजूद अधिकारियों से बॉर्डर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर पर बाहर से आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। बिना संतुष्ट हुए किसी को भी प्रदेश में एंट्री नहीं दी जा रही है।

इसके बाद एसएसपी काली नदी चौकी पर पहुंचे। यहां भी उन्हें पुलिस अधिकारी चेकिंग करते पाए गए। उन्होंने यहां भी बॉर्डर पर एंट्री रजिस्टर देखा। इस दौरान एसएसपी ने दोनों ही बॉर्डर पर पुलिस को संपर्क मांगों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिए। कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि संपर्क मार्गों से बाहरी प्रदेश के कांवड़िए हरिद्वार जाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बाहरी प्रदेश के कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार न पहुंच पाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूूटी पर तैनात महिला कांस्टेबलों से उनके आने-जाने की स्थिति और खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। महिला कांस्टेबलों ने बताया कि विभाग की बस उन्हें ड्यूटी पर छोड़ जाती है और ले जाती है। साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी बेहतर है। इस दौरान थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि बॉर्डर पर और संपर्क मार्गों पर पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है। संपर्क मार्गों से हरिद्वार जाने की कोशिश करने पर कई लोगों की बाइकें भी सीज की गईं और कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी हुए हैं।
होटल और ढाबों में रुके कांवड़ियों को भेजा घर
बृहस्पतिवार की देर रात को कांवड़ियों के ढाबों और होटलों में रुके होने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों कांवड़ियों को होटलों से निकालकर उनके घरों की ओर रवाना किया।

बृहस्पतिवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली रोड स्थित हाईवे पर नारसन के समीप कुछ होटल और ढाबों में कांवड़िए रुके हुए हैं और वे रात के समय गंगाजल लेने हरिद्वार जा सकते हैं।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और होटल ढाबों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को दर्जनों कांवड़िए होटल और ढाबों में मिले। पुलिस ने उनको उनके घरों के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने होटल ढाबा स्वामियों को भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कांवड़ियों को रोकने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed