उत्‍तराखंड में अगले तीन दिन कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ने की आशंका

0

उत्तराखंड में बारिश के कारण पहाड़ों में मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि, रुक-रुककर हो रहे भूस्खलन के कारण प्रदेशभर में तीन दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हैं। कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालयों से कट गया है। इधर, देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिन कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पडऩे की आशंका है।

कुमाऊं में गुरुवार को हल्की व तेज बारिश का क्रम बना रहा। पिथौरागढ़ में तवाघाट-सोबला मार्ग पर नारायणपुर के पास पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से न्यू सोबला निवासी 28 वर्षीय विशाल दरियाल की मौत हो गई। टनकपुर-तवाघाट हाईवे में धारचूला से पांच किमी आगे दोबाट के पास मार्ग बंद है। चीन और नेपाल सीमा से लगे सौ से अधिक गांवों का संपर्क कटा हुआ है। जिले में आठ मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं। सरयू और गोमती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई है। नैनीताल शहर में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है। देहरादून में मध्यरात्रि से शुरू रिमझिम बारिश सुबह तक जारी रही। हालांकि, दिन में बारिश का दौर थमा, लेकिन घने बादल छाये रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। जबकि, अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed