ऋषिकेश में मुंबई की दो युवतियां और एक युवक गंगा में डूबे, उत्तराखंड घूमने आए थे ये पर्यटक

0

 मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने गए दो युवतियां व एक युवक गंगा में डूब गए। तीनों पर्यटक मुंबई के रहने वाले हैं, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ यहां एक होटल में ठहरे थे। बुधवार सायं लक्ष्मणझूला निवासी धर्म सिंह ने मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी कि गंगा बीच होटल, लक्ष्मणझूला रोड तपोवन के पास तीन पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब गए हैं। जिसमें दो युवतियां व एक युवक शामिल है।

सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी तथा चौकी प्रभारी तपोवन अनिल भट्ट, जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद पर्यटकों के साथी करण मिश्रा पुत्र परेश मिश्रा निवासी एफ-104 आर्चिड सबर्डिया, न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई-47 तथा निशा गोस्वामी पुत्री उमेश गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर-2 आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई ने बताया कि वह पांच लोग एक अगस्त को उत्तराखंड घूमने आए थे। वह सभी तपोवन मुनिकीरेती के गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि आज वह सभी मित्र गंगा किनारे घूमने व नहाने के लिए आ गए। उन्होंने बताया कि उनके साथी मेलरॉय डांटे, अपूर्वा केलकर और मधुश्री खुरसांगे नदी के किनारे से कुछ आगे की ओर डुबकी लगाने चले गए। तभी अचानक उसमें से एक अपूर्वा का पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगी। अपूर्वा को बचाने के प्रयास में मेलरॉय डांटे व मधुश्री खुरसांगे भी तेज बहाव में बहकर आंखों से ओझल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसडीआरएफ, जल पुलिस, फ्लड कंपनी व स्थानीय पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि गंगा में गंगा में डूबने वाले युवक व युवतियों में मेलरॉय डांटे (21 वर्ष) पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई- 66, अपूर्वा केलकर (21 वर्ष) पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 और मधुश्री खुरसांगे (21 वर्ष) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों के परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed