उत्तराखंड में बच्चों को नहीं लगी वैक्सीन, बिना सुरक्षा कवच के जाएंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने कक्षा 6 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जबकि संक्रमण से बचाव के लिए अभी बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों को बिना सुरक्षा कवच के स्कूल जाना पड़ेगा। जिससे बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का असर ज्यादा होने को लेकर विशेषज्ञ आगाह कर चुके हैं। अब लगातार संक्रमण में कमी आने पर सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जबकि संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।
प्रदेश में अब तक 45 से अधिक आयु वर्ग में 73 प्रतिशत लोगों को पहली और 39 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग में 38 प्रतिशत को पहली और 0.9 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है। सरकार संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीका लगाने पर जोर दे रही है, लेकिन बच्चों को बिना टीके लगाए ही स्कूल जाना पड़ेगा।
प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति
जिला 18 से ऊपर के लोग पहली डोज दूसरी डोज
अल्मोड़ा 390853 261833 90854
बागेश्वर 172210 160639 47889
चमोली 263349 201077 64637
चंपावत 190955 150886 40220
देहरादून 1427998 771476 320339
हरिद्वार 1570543 659504 165020
नैनीताल 759682 455215 134737
पौड़ी 430955 264910 92162
पिथौरागढ़ 321534 205923 57928
रुद्रप्रयाग 164152 147121 35550
टिहरी 402873 238072 77834
यूएस नगर 1399472 510778 141595
उत्तरकाशी 234893 189866 60280