Eid al Adha 2021: सादगी के साथ मनाई जा रही बकरीद, इस बार ईदगाह में नहीं होगी सामूहिक नमाज

0
1626836272269

कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज सादगी के साथ मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं होगी। यहां सुबह आठ बजे सीमित लोग नमाज अदा करेंगे। इसके अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में लोग सुबह 7:30 से 10 बजे तक अलग-अलग समय पर शारीरिक दूरी बनाकर नमाज अदा कर सकेंगे।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने जिल हिज्जा में चांद दिखने के 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है। इस बार कोरोनाकाल को देखते हुए उलेमा ने सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बकरीद मनाने की अपील की है। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि कुर्बानी के इस दिन गरीबों को दान दें और जरूरतमंदों की मदद करें। मस्जिदों में शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। जो लोग बीमार हैैं, वह घर में ही नमाज अदा करें। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़

बकरीद को लेकर शहर के पलटन बाजार, तिब्बती मार्केट और इंदिरा मार्केट, शापिंग माल में खरीदारी को लोग की भीड़ उमड़ी। अधिकांश लोग कपड़े, खाद्यान्न और मिठाई की खरीदारी करते नजर आए।

तीन दिन तक कर सकते हैं कुर्बानी

बकरीद की नमाज आज होगी, जबकि कुर्बानी तीन दिन तक कर सकते हैं। उत्तराखंड मदरसा एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शाहनजर के अनुसार, इस दिन की नमाज विशेष होती है। घर, मस्जिद अथवा जहां भी हों, नमाज अदा करें। यदि किसी कारणवश पहले दिन कुर्बानी नहीं कर सकें तो दूसरे और तीसरे दिन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed