उत्तराखंड: आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में तैनात होंगे हेलीकाप्टर, सीएम ने दी स्वीकृति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि और अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों के उद्देश्य से पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हेलीकाप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब उनका उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य के लिए वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।