ऋषिकेश में कोरोना के चलते सादगी के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की यात्रा
Jagannath Yatra 2021 प्रयत्न एक सामाजिक संस्था और मोहल्ला समिति की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान जगन्नाथ की यात्रा सादगी के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।
लक्ष्मणझूला स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से सोमवार को जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा पिछले चार वर्षों से धूमधाम से निकाली जा रही है। मगर करोना संक्रमण के खतरे को को देखते हुए इस बार सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बहुत ही सूक्ष्म रूप में इस यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व देश विदेश के पर्यटक इस यात्रा में भागीदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलदाऊ की विग्रह मूतियों के साथ नगर का भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम में मधुबन आश्रम के इस्कान ग्रुप ने भी अपने सभी साथियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कमला नेगी, सखी बाबा, विधि गुप्ता, विनीता नौटियाल, मीनाक्षी भंडारी, इस्कान ग्रुप के दीपक दीनदयाल, गोपाल, बाला देवी, राघव गुप्ता, मान्यता गुप्ता, अभिनव सचदेवा, राधा चौहान, राकेश अग्रवाल, सीताराम बाबा आदि मौजूद रहे।