विकास कार्यों पर नजर रखें पार्षद – मेयर सुनील उनियाल गामा
कैंट विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों ने मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात की। उन्होंने विकास कार्यों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा की। मेयर गामा ने कहा कि सभी पार्षद अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों पर नजर रखें। इसमें गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखा जाना चाहिए।
मेयर गामा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले रोकथाम और बचाव को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद लोगों को जागरूक करने और कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करवाने का काम करें। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने को भी कहा। उन्होंने कैंट क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
पार्षदों ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान पार्षद रमेश काला, अंकित अग्रवाल, शुभम नेगी, अमिता सिंह, रजनी देवी, महेंद्र कौर कुकरेजा, संमिधा गुरुंग, मीनाक्षी मौर्या, मीरा कठैत मौजूद रहे।