प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

0

प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने इन जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुछ अन्य इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में रविवार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश जारी है।

शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। राज्य के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश का क्रम बना हुआ है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, टिहरी जिलों में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।

इससे तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं। दूसरी ओर राजधानी दून में भी बादल छाये रहने का अनुमान है। दिन में दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। इससे दून के तापमान में करीब सात डिग्री तक की कमी आने के आसार हैं। लोगों को दिन में होने वाली गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है।
सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा राजधानी दून का पारा
राजधानी दून में पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे गिर गया है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है। हालांकि रात को मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

राजधानी और आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के से तेज बारिश जारी रही। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। सुबह बारिश में भी कमी आई, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही।

मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी दून में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन में बादल छाये रहने और बारिश के चलते तापमान में कमी आई।
नदी तटों से लोगों को हटाया
लगातार बारिश के बाद रिस्पना और बिंदाल नदियों में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को हटाया।

इसके अलावा कई क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों से इलाके को खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई। नदी के ज्यादा नजदीक रह रहे कुछ लोगों ने घर खाली भी कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद बारिश बंद हो गई, जिससे प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली।

कई स्थानों पर जलभराव से परेशान हुए लोग
राजधानी दून और आसपास के इलाकों में जलभराव होने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। सुबह के समय तेज बारिश के चलते कई जगह सड़कों पर भी पानी भर गया। इस दौरान राजपुर रोड, धर्मपुर, हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड समेत कई क्षेत्रों की सड़क में पानी भरा रहा।

वहीं, चुक्खू मोहल्ला, खुड़बुड़ा, मोती बाजार, सुमननगर, मेहूंवाला, बंजारावाला समेत कई मोहल्लों में भी जलभराव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। बारिश बंद होने के चलते लोगों को कुछ राहत मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed