एक फीसद से नीचे आई प्रदेश की संक्रमण दर, महज 263 संक्रमित; सात की मौत
उत्तराखंड में रविवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से हर तरह से राहतभरा रहा। दूसरी लहर में पहली दफा महज 263 संक्रमित मिले और संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे चली गई। इसी के अनुरूप देहरादून समेत सात जिलों में भी संक्रमण दर एक फीसद से नीचे रिकार्ड की गई। कोरोना से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लगता दिख रहा है और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा सात का रहा। रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर 4.86 फीसद पर आ गया है और बीते 24 घंटे में भी 62 लोग स्वस्थ हो गए।
उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को शनिवार की अपेक्षा अधिक सैंपलों की जांच की गई। कुल 31 हजार, 168 सैंपलों की जांच में महज 263 व्यक्तियों का संक्रमित पाया जाना वाकई राहत महसूस कराता है। सिर्फ नैनीताल ऐसा जिला रहा, जहां संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक रही। उत्तरकाशी में संक्रमण दर दो फीसद से अधिक और चार जिलों में एक फीसद से कुछ अधिक रही। कुल मिलाकर देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जैसे जिन बड़े जिलों में बाहरी मरीजों के भी उपचार का दबाव रहता है, वहां संक्रमण पर निरंतर नियंत्रण दिख रहा है।
कोरोना संक्रमण की स्थिति
जिला, नए मामले, संक्रमण दर
नैनीताल, 23, 5.25
उत्तरकाशी, 22, 2.41
चमोली, 11, 1.89
पौड़ी, 09, 1.37
बागेश्वर, 08, 1.21
अल्मोड़ा, 12, 1.13
देहरादून, 67, 0.92
टिहरी, 20, 0.77
रुद्रप्रयाग, 05, 0.76
पिथौरागढ़, 05, 0.70
ऊधमसिंहनगर, 15, 0.53
हरिद्वार, 55, 0.50
चंपावत, 11, 0.48