निशा शर्मा ने दिखाया अपनी हाथ की कला का जादू
23 साल की निशा शर्मा ने दिखाया यूट्यूब पर अपनी हाथ की कला का जादू। निशा कोटद्वार की निवासी है । निशा जी.आई.एच.एम से होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रही है और स्केच बनाना निशा का शौक है । जिन्होंने हाल फिलहाल में ही ड्रॉ बाय निशा नाम से युटुब चैनल बनाया है। जिसमें उन्हें कुछ इन दिनों में स्केच बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करी। जिसमें काफी व्यूज मिल रहे हैं। जिसमें उन्होंने अपने हाथ का हुनर से लोगों का दिल जीता। निशा अपने भविष्य में आर्टिस्ट बनना चाहती है और एक आर्टिस्ट बिजनेस करना चाहती हैं।
नीचे देखें निशा शर्मा की हाथ की कला की वीडियो………