उत्तराखंड में कोरोना: 395 नए संक्रमित मिले, 21 की मौत, घटकर 14122 पहुंचे एक्टिव केस

0

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 395 नए मामले सामने आए जबकि 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 24 घंटे के भीतर अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर में दो, चमोली में 22, चंपावत में 11, देहरादून में 94, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 39 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए।

वहीं, सोमवार को देहरादून में 14, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, पौड़ी में एक और ऊधमसिंह नगर में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक तीन लाख 34 हजार 419 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन लाख सात हजार 574 मरीज ठीक हो चुके हैं। छह हजार 731 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा ने जीती कोरोना से जंग
सोमवार को अल्मोड़ा में 73, चमोली में 486, चंपावत में 71, देहरादून में 341, हरिद्वार में 347, नैनीताल में 109, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 440, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी में 362 और उत्तरकाशी में 14 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं अब 14122 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 91.97 प्रतिशत है।
हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में 14,122 एक्टिव केस रह गए हैं। अल्मोड़ा में 965, बागेश्वर में 1082, चमोली में 941, चंपावत में 537, देहरादून में 972, हरिद्वार में 2229, नैनीताल में 1319, पौड़ी गढ़वाल में 1644, पिथौरागढ़ में 1247, रुद्रप्रयाग में 387, टिहरी में 1074, ऊधमसिंह नगर में 1143, उत्तरकाशी में 582 एक्टिव केस हैं।

24432 का हुआ टीकाकरण
सोमवार को प्रदेश में 24,432 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब  तक प्रदेश में 23 लाख 84 हजार 552 लोगों को पहली वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि छह लाख 88 हजार 337 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक तीन लाख 52 हजार 186 को वैक्सीन दी जा चुकी है।

ब्लैक फंगस के अब तक 304 केस
प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 304 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इनमें से 48 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed