नन्ही बच्ची अक्षिता ने यूटयूब पर दिखाया अपनी आवाज का जादू
9 साल की बच्ची ने दिखाया यूटयूब पर धमाल
देहरादून। राजधानी देहरादून में टीएचडीसी कॉलोनी पटेल नगर में स्थित अक्षिता जिनकी आयु अभी 9 वर्ष है। अक्षिता कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है। जिन्होंने हाल फिलहाल में ही अपने नाम से यूटयूबच चैनल बनाया है। जिसमें उन्होंने कुछ ही दिनों में 2 से 3 गाने रिलीज किये हैं। जिनका बहुत अच्छा रिजल्ट मिला है। जिसमें काफी व्यूज मिले है। जिसमें उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जिता है। अक्षिता अपने भविष्य में डीएम बनना चाहती है। लेकिन वह पढ़ाई साथ-साथ सिंगगींग में भी शौक रखती है।