सीएम तीरथ सिंह रावत आज उत्तरकाशी में, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

0

सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को उत्तरकाशी जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। सीएम इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कोविड केयर सेंटर बड़कोट, सीएचसी नौगांव व जिला अस्पताल के निरीक्षण के साथ यहां स्थापित किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।

जिला प्रशासन की ओर से जारी सीएम के भ्रमण कार्यक्रम अनुसार सीएम तीरथ सिंह रावत यमुनावैली बड़कोट हेलीपैड पर उतरे। जहां से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोविड केयर सेंटर बड़कोट पहुंचे और सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा और कोरोना से ठीक हुए मरीजों का हालचाल जाना। कोविड केयर सेंटर बड़कोट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नौगांव सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

बाद में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के गांव पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना देंगे। अपराह्न तीन बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसके बाद जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण कर जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे।

शाम करीब साढ़े चार बजे नवनर्मित पुलिस थाना मनेरी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान सीएम के साथ जिले के कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed