उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नए मामले, 2991 मरीजों में हुई पुष्टि
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। पुलिस-प्रशासन की ढील और जनसामान्य की लापरवाही का ही नतीजा है कि दो दिन पहले जहां संक्रमितों की संख्या 2071 पर आ गई थी, वहीं अब यह फिर बढ़कर 2991 पर पहुंच गई है। सुकून इस बात का है कि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा लगातार 9वें दिन संक्रमितों से ज्यादा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4854 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी दर 82.84 फीसद पर आ गई है। रिकवरी की रफ्तार बढ़ने से सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। इनकी संख्या अब घटकर 43520 पर आ गई है।
8.13 फीसद रही संक्रमण दर
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग लैब से 36756 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 33765 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस हिसाब से संक्रमण दर 8.13 फीसद रही है। जबकि एक दिन पहले यह 7.43 फीसद और उससे पहले 6.45 फीसद रही थी। यानी संख्यात्मक दृष्टि से मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर में भी बढ़ोत्तरी दिखी है। चिंता इस बात की है कि पहाड़ी के साथ ही मैदानी जिलों में फिर संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी दिख रही है। नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में बुधवार को संक्रमण दर दस फीसद से ऊपर रही है, जबकि चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल में भी यह दस फीसद से ज्यादा है।
1.90 फीसद पर पहुंची मृत्यु दर
कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चिंता इस बात की है कि पिछले एक पखवाड़े से हर दिन इसमें ‘बैकलॉग’ भी जुड़ रहा है। बुधवार को 53 मरीजों की मौत हुई है। इमें सबसे अधिक 21 मौत देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 15, नैनीताल में चार, हरिद्वार व चमोली में तीन-तीन और पौड़ी व पिथौरागढ़ में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर की 26, नैनीताल की दस, चमोली की तीन और चंपावत की एक मौत देरी से रिपोर्ट की गई हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 6113 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.90 फीसद पर पहुंच गई है।
ये रही स्थिति
जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर
अल्मोड़ा: 1561,149, 9.54
बागेश्वर: 1251, 68, 5.43
चमोली: 1519, 175, 11.52
चंपावत: 586, 28, 4.77
देहरादून: 7097, 414, 5.83
हरिद्वार: 9001, 283, 3.14
नैनीताल: 3348, 370, 11.05
पौड़ी गढ़वाल: 1773,194,10.94
पिथौरागढ़: 930, 122, 13.11
रुद्रप्रयाग:1293,98,7.57
टिहरी गढ़वाल: 1497,196,13.09
ऊधमसिंहनगर: 5614,815,14.51
उत्तरकाशी:1286, 79, 6.14