SSP टिहरी की ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव, सीएम और पूर्व सीएम समेत कई बड़े नेताओं के साथ कार्यक्रम में थीं शामिल

0

टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की ट्रू नॉट मशीन में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कल उनके संपर्क में आई जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आइसोलेशन में चली गई हैं। सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने बताया कि एसएसपी तृप्ति भट का आरटीपीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन आज ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में ज्यादा लोग नही आए हैं।

आपको बता दें कि बीते रोज घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के गांव में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी मौजूद थीं। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा कृषि मंत्र मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक धन सिंह नेगी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग एसएसपी की कॉन्टेक्ट लिस्ट बनाने में जुटा है।

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर रफ्तार पर है। हर दिन तेजी से नए मामले बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भी यहां 787 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। पिछले आठ दिन में प्रदेश में 5087 लोग संक्रमित मिले हैं यानी हर रोज करीब सवा छह सौ नए मामले। इधर, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, दूसरी ओर आइआइटी रुड़की में पिछले कुछ दिनों में 90 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आइआइटी की मीडिया सेल इंचार्ज सोनिका श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी।

कंटेनमेंट जोन की भी बढ़ रही संख्या 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी और सरकारी लैब से कुल 30074 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 29287 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 277 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 265 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के ग्राफ के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। चार जिलों में 34 क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। अभी तक प्रदेश में एक लाख पांच हजार 498 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 97 हजार (91.94 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 5042 एक्टिव केस हैं, जबकि 1712 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1744 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

प्रशिक्षण शिविरों पर मंडरा रहा कोरोना का साया

जिला खेल कार्यालय, देहरादून की ओर से शुरू होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविरों पर एक बार फिर कोरोना का साया नजर आ रहा है। कोरोना के चलते पिछले साल भी ये प्रशिक्षण शिविर शुरू नहीं हो पाए थे। जिला खेल कार्यालय की ओर से 15 खेलों में प्रशिक्षण देने के लिए खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इनके लिए संविदा पर खेल प्रशिक्षक रखे जाते हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की तैयारी चल रही है। 15 अप्रैल से इन्हें शुरू करने की योजना थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed