ऋषिकेश एम्स के सर्जिकल स्टोर में आग लगने से हड़कंप, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सर्जिकल स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रहेगी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे एम्स के ओपीडी ब्लॉक के पीछे बने सर्जिकल स्टोर की छत में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख यहां मौजूद कर्मचारियों ने दमकल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे आग ज्यादा नहीं फैल पाई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।