अवैध खनन भंडारण पर एसडीएम ने किया नौ का चालान
खनन सामग्री के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने शुक्रवार को नौ लोगों का चालान किया। उन्होंने कहा कि नियमों के खिलाफ भंडारण करने वालों के खिलाफ जुर्माने और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन इसके लिए लगातार निरीक्षण और छापेमारी का अभियान जारी रखेगा।
प्रशासन को पिछले कई दिनों से कुछ क्षेत्रों में अवैध भंडारण की शिकायत मिल रही है। बताया जा रहा है कि कई लोग अवैध रूप से आरबीएम का भंडारण कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अनुमति भी नहीं ली है। कई जगह कॉलोनियों के बीच में भी भंडारण किया जा रहा है, इसके कारण लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इनके कारण आए दिन यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। इस पर एसडीएम बिनवाल शुक्रवार को खनन और पुलिसकर्मियों के साथ मालदेवता, छह नंबर पुलिया और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र पहुंचे और निरीक्षण किया।
इस दौरान दस्तावेज पूरे न होने, अवैध रूप से भंडारण, क्षमता से अधिक भंडारण, बिना लाइसेंस भंडारण पर उन्होंने नौ लोगों का चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से भंडारण करने पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमों को न मानने वालों का लाइसेंस निरस्तर करने की कार्रवाई की जाएगी।