सरकार ने प्रदेश के सीमांत जनपदों को विकास रूपी संजीवनी प्रदान कीः जोशी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की त्रिवेंन्द्र रावत की सरकार ने प्रदेश के सीमांत जनपदों को विकास रूपी संजीवनी प्रदान की है। इससे निश्चित रूप से प्रदेश के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि टनकपुर से लिपुलेख मार्ग पर भारत सरकार द्वारा निर्माण कार्य जारी। जिसमें पिथौरागढ़ से टनकपुर तक आधा कार्य हो चुका है जो यातायात के लिए भी खोल दिए गए हैं। और शेष कार्य के पिथौरागढ़ से लिपुलेख मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद हैं।श्री जोशी ने वर्षों से लंबित इस कार्य को करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ने के लिए आलवेदर परियोजना व कई सड़कों को भारत माला परियोजना से जोड़ने के लिए हजारों करोड़ रुपये उत्तराखंड को दिए हैं। इससे आज उत्तराखंड की तस्वीर बदल रही है। श्री जोशी ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर से कोटद्वार जनशताब्दी ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है जिससे पूर्णागिरि को मां वैष्णो देवी जी के समान तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। श्री जोशी ने कहा कि लोहाघाट और पिथौरागढ़ में 1-1 किलोमीटर की झील बनाई जा रही है जो कश्मीर की तर्ज पर पर्यटकों को सुकून देगी। श्री जोशी ने कहा भारत सरकार गांव का पलायन गुणवत्ता के आधार पर रोकने का प्रयास कर रही है इसके लिए 95 ब्लॉकों में केंद्रीय विद्यालय खोलने कई वर्षों से लंबित एनआईटी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 976 करोड़ आवंटित किए हैं। श्री जोशी ने कहा 3 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में किया गया। राज्य सरकार ने अटल आयुष्मान योजना को हर व्यक्ति के लिए प्रभावी बनाया है।शिक्षा के क्षेत्र में 5400 रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2600 रोजगार सज्जन की है वहीं उच्च शिक्षा में 10000 रोजगार हमने उत्पन्न किए।