फ्रलाईओवर का निर्माण कुष्ठ आश्रम के समीप से करवाने की मांग

0

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी देहरादून के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि महानगर के वार्ड नं0 80, में निर्मित होने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविद्यालय तक करवाये जाने का अनुरोध किया है।लालचन्द शर्मा ने ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वार्ड नं0 80 के अन्तर्गत त्यागी रोड अम्बर पैलेस चैक से रेलवे लाईन क्रासिंग करते हुए भण्डारी बाग तक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है। चूंकि उत्तफ फ्लाई ओवर ब्रिज मुख्य चैक से बनाया जा रहा है इसलिए इसमें हमेशा दुर्घटनाओं का भय बना रहेगा। इसी के परिपेक्ष में पूर्व में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री सतपाल महाराज के कार्यकाल में फ्लाई ओवर ब्रिज का नक्शा चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविघालय तक प्रस्तावित किया गया था।उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उत्त क्षेत्र में विधानसभा भवन स्थित है जिससे फ्लाई ओवर ब्रिज पर हर समय वी.आई.पी. मूवमेंट लगा रहेगा। इस हेतु स्थानीय जनता द्वारा फ्लाई ओर ब्रिज का निर्माण चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविघालय तक किया जाना जनहित में होगा। उन्होंने कहा कि वृहद जनहित को मद्देनजर रखते हुए इस फ्लाई ओबर ब्रिज का निर्माण चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविघालय तक ही किया जाना चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, राजेन्द्र सिंह, दिवाकर, अवतार सिंह, पुनीत कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed