लैफ्रिटनेंट सुमित राज कंडवाल को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
भारतीय सेना अकादमी देहरादून से देश को मिले नए जांबाजों में से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लैफ्टिनेंट सुमित राज कंडवाल का आज विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर पहुंचने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। हरिपुर कला निवासी एवं सेना में अधिकारी बने सुमित राज कंडवाल का क्षेत्रीय जनता द्वारा जंगलात चैकी छिद्दरवाला में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान लोगों ने भारत माता के नारे लगाकर सैन्य अधिकारी को सम्मानित किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुमित राज से विभिन्न विषयों पर वार्ता की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की लैफ्टिनेंट सुमित राज देश के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं साहसपूर्वक निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सुमित राज ने कहा कि वे देश की रक्षा करेंगे और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने दादा, दादी, माता-पिता व परिजनों को सफलता का श्रेय दिया। अवगत है कि पासिंग आउट परेड के बाद सेना में अफसर चुने जाने वाले सुमित राज कंडवाल ने 12वीं के बाद एनडीए में चयनित होकर 3 साल प्रशिक्षण के बाद 2019 में देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण लिया। सुमित राज कंडवाल की पोस्टिंग सिख लाइट इन्फेंट्री रेजीमेंट अरुणाचल प्रदेश में होनी है। उनका परिवार उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश है।