संबद्धता प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 27 फरवरी से बढ़ा कर पांच मार्च कर दिया
समाज कल्याण विभाग ने संबद्धता प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 27 फरवरी से बढ़ा कर पांच मार्च कर दिया है। अगर, शासकीय एवं अशासकीय शैक्षिणक संस्थानों, व्यावसायिक संस्थानों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई की ओर से समय पर संबद्धता प्रमाणपत्र जमा नहीं कराया गया तो 2020-21 के सत्र के छात्रों की छात्रवृत्ति अटक सकती है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग की ओर से कॉलेज, विवि के निदेशक, प्राचार्य को पत्र लिखा गया है।