वन वनस्पति प्रभाग के प्रभाग प्रमुख डॉ. अनूप चंद्रा ने अपने स्वागत संबोधन में संघोष्ठी में शामिल समस्त प्रतिभागियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया
वन अनुसन्धान संसथान में वन वनस्पति प्रभाग ने शुक्रवार को बांस के वर्गीकरण में आधुनिक रुझान विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया! निदेशक, वन अनुसन्धान संस्थान, ए. एस. रावत ने बांस के पारिस्थितिक और आर्थिक महत्व एवं बांस वर्गीकरण में होने वाली चुनोतियों को रेखांकित किया! वन वनस्पति प्रभाग के प्रभाग प्रमुख डॉ. अनूप चंद्रा ने अपने स्वागत संबोधन में संघोष्ठी में शामिल समस्त प्रतिभागियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया और संगोष्ठी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी! अन्तराष्ट्रीय बांस एवं बेंत संठन के भूतपूर्व सलाहकार डॉ. आर. एल. बानिक ने अपने मुख्य वक्तव्य में आजीविका समर्थन और जैव विविधता संरक्षण में बांस की भूमिका एवं बांस वर्गीकरण में उभरते रुझान पर प्रकाश डाला! डॉ. एच. बी. नैथानी, भूतपूर्व वैज्ञानिक, वन अनुसन्धान संसथान, डॉ. एल. बी. सिंघा प्रोफेसर, मणिपुर यूनिवर्सिटी एवं डॉ. पी. के. पांडे, भूतपूर्व प्रभाग प्रमुख, वन वनस्पति प्रभाग, वन अनुसन्धान संसथान द्वारा बांस के विभिन्न विषयों पर वक्तव्य प्रस्तुत किया । अंत में रंजना नेगी ने संगोष्ठी की सिफारिशों को प्रस्तुत किया और डॉ. पी. के. वर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ!
ख्भ् दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून, द्यड्डशद्मठ्ठठ्ठद्मह्म्द्म। प्रदेश में मौसम का मिजाज ख्ब् दिसंबर को एक बार फिर बदलने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार ख्ब् से ख्म् दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आज घने कोहरा छाया रहने की समस्या के कारण हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ठंड बहुत अधिक बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ ही लोगों को ठंड से बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी ठंड बढऩे का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शिशुओं, गर्भवतियों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। घना कोहरा होने के कारण विमानों के लिए दृश्यता बेहद कम हो सकती है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव करने और ड्राइविंग के समय विशेष ध्यान रखने को कहा गया है