कुंभ मेला के दृष्टिगत ऋषिकुल से लेकर रेलवे रोड व आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटवाया
हरिद्वार, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने कुंभ मेला के दृष्टिगत ऋषिकुल से लेकर रेलवे रोड व आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटवाया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को एसडीएम गोपाल चैहान ने ऋषि कुल से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की इसके बाद यहां से देवपुरा चैक रेलवे रोड शिव मूर्ति चैक ललतारा पुलिस समेत कई इलाकों से दुकानों के बाहर वह सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया पीछे से हटाए गए अतिक्रमण के बाद उन्होंने दोबारा से दौरा किया साथ ही दोबारा से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई को चेताया। इस दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रही।