ऋषिकेश:वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्कर गिरफ्रतार,भारी मात्रा में शराब बरामद
ऋषिकेश, संवाददाता। क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। ऋषिकेश में श्यामपुर बाईपास मार्ग और कोयल घाटी के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी कार से पुलिस ने 17 पेटी और कोयला घाटी से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही, तस्करों के पास से बरामद की गई कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। मामले में सीओ डीसी ढौंडियाल ने खुलासा करते हुए बताया कि तीर्थनगरी में शराब तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि लगातार शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं।