शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, 49800 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

0

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई, जिसकी वजह से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1145.44 अंक (2.25 फीसदी) नीचे 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ। गिरावट का यह लगातार पांचवां दिन है। दो फरवरी के बाज आज पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के नीचे बंद हुआ।

इसलिए आई गिरावट
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से निवेशक चिंतित हैं, जिसकी वजह से बाजार में चौतरपा बिकवाली हुई। महाराष्ट्र और केरल सहित देश के 16 राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वैश्विक बाजारों में आई गिरावट का भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा। यूरोप के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स, फ्रांस का सीएसी और जर्मनी का डीएएक्स शामिल है। इनमें एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। घरेलू बाजार के प्रमुख शेयरों में भारी गिरावट से भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। 

इस सप्ताह वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की दिशा
इस सप्ताह शेयर बाजार किसी बड़ी घरेलू घटना के अभाव में वैश्विक रुझानों का अनुसरण करेंगे और अनुमान है कि इस दौरान बाजार की चाल सीमित दायरे में रहेगी। विश्लेषकों ने बताया कि मासिक डेरिवेटिव सौदों को काटने के चलते उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बाजारों के सुस्त और सीमित दायरे में बने रहने का अनुमान है। निवेशकों को प्रमुख सूचकांकों में सावधानी से कारोबार करना चाहिए और वैश्विक बाजारों में किसी भी घटनाक्रम को ध्यान में रखना चाहिए। पिछले सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 फीसदी की गिरावट आई। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, ग्रासिम, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

दिनभर जारी रही गिरावट
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला था। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई। दोपहर 1.59 बजे सेंसेक्स 1024 अंक नीचे 49865.38 पर था और निफ्टी 14705.75 के स्तर पर। 

शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार 
शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 434.93 अंक (0.85 फीसदी) नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed